Events
Sadbhavna Abhiyan Rally Nashik 2017
९ फरवरी २०१७ विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) नाशिक द्वारा आयोजित "नाशिक शाखा उद्घाटन समारोह और श्री विश्वकर्मा सद्भावना अभियान रैली नाशिक, कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शाखा के उद्घाटन के मौके पर नाशिक के प्रसिद्ध ह्रदय विशेषज्ञ डॉ. अनिरुध्द धर्माधिकारी जी, डॉ संदीप सुतार जी और सचिन सूर्यवंशी जी के साथ नाशिक के कई सामाजिक और बहुचर्चित लोग मौजूद रहे। ह्रदय विशेषज्ञ डॉ. अनिरुध्द धर्माधिकारी जी ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया और श्रीफल के साथ सद्भावना अभियान रैली का आगाज किया। मुंबई की ही भांति नाशिक की प्रथम रैली में शामिल ५० बाइक और १०० लोगों की उपस्थिति का नजारा भव्य था और सभी रेड ब्रिगेडिर विश्वकर्मा वंशियों को संगठित कर समाज को एक नयी दिशा के लिए तत्पर थे। यह रैली नाशिक के कार्यालय से सुरुवात होकर नाशिक के दसकगाँव में महाप्रसाद के साथ समाप्त हुयी। इस रैली ने नाशिक के ७ संस्थाओ "सृष्टि निर्माता विश्वकर्मा युवा एकता फाउंडेशन" - पाथर्डी फाटा, "श्री विश्वकर्मा सुतार-लोहार बहुउद्देशिय सेवा मंडळ" - श्रमिकनगर सातपुर, "विश्वकर्मा समाज सेवा" मंडळ - पेठरोड, पंचवटी, "श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट" - सोमवार पेठ, "जांगीड ब्राम्हण समाज सेवा समिती" - द्वारका,टाकळी रोड, "श्री विश्वकर्मा मय-पांचाळ सेवा भावी संस्था" - जेलरोड दसकगाँव, "श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिती" - दसकगाँव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विश्वकर्मा वंशियों को एकजुट होने का आह्वाहन किया और प्रशस्ति पत्र देकर संस्थाओं को सम्मानित किया। रेड ब्रिगेड नाशिक के प्रमुख श्री श्याम विश्वकर्मा जी के साथ श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री राजेंद्र भालेराव, श्री अरविन्द विश्वकर्मा सभी मुख्य भूमिका में रहे व सम्पुर्ण नाशिक की टीम ने इस रैली को सफल बनाया।
Event Details
- Address : Shop No.9, Shreeji Complex, 100 Feet Road, Indira Nagar, Nashik
- Email : svctrust.nashik@gmail.com
- Time : 7:30 AM to 3:30 PM
- Date : 09-Feb-2017
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India