Events
Mumbai Marathon 2018
स्वामी विवेकानंद जयंती के निमित्त एवम राष्ट्रीय युवा दिवस १२ जनवरी के अवसर पर रविवार, ७ जनवरी २०१८ को स्वामी विवेकानंद के विचारों को नवयुवकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से विवेकानंद यूथ कनेक्ट संस्था की ओर से पुनः विवेकानंद यूथ कनेक्ट रन का आयोजन मुम्बई के जुहू चौपाटी बिच पर किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में विद्यार्थियों, युवक-युवतियों, महिलाओं व पुरुषों ने दौड़ में भाग लिया। विभिन्न समाजसेवी व संस्थाओ ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी श्रीमती अमृता फडणवीस के साथ मुंबई के महापौर श्री विश्वनाथ पांडुरंग इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थित थे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रायोजक संस्था श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट - रेड ब्रिगेड के साथ अनेक सामाजिक संस्थाओं ने मैराथन के आयोजन में सहयोग किया व नवयुवकों को अपनी संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस वर्ष इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेड ब्रिगेड के मुंबई, नाशिक और जौनपुर के १०० से ज्यादा सदस्यों ने दौड़ के दौरान वालंटियर के रूप में जिम्मेदारी सँभालते हुए मैराथन के ट्रैक पर दिशानिर्देश, पानी की व्यवस्था व अन्य कार्यभार जिम्मेदारी संभाली। नाशिक रेड ब्रिगेड से प्रवीन शर्मा, रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा और लवकुश विश्वकर्मा के साथ जौनपुर रेड ब्रिगेड के शिवम विश्वकर्मा ने इस बार दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और नाशिक रेड ब्रिगेड के प्रवीन शर्मा ने ५ किलोमीटर की दौड़ में विजयी हो कर रेड ब्रिगेड का मान बढाया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी श्रीमती अमृता फडणवीस एवं मुंबई के महापौर श्री विश्वनाथ पांडुरंग के हाथों पुरस्कार से सम्मानित भी हुए। तत्पश्चात पूरी रेड ब्रिगेड टीम को विवेकानंद यूथ कनेक्ट संस्था की ओर से दोनों मुख्य अथितियों द्वारा सम्मनित किया गया। अध्यक्ष श्री रवि विश्वकर्मा, सलाहकार श्री श्याम विश्वकर्मा, नवी मुंबई प्रभारी श्री ज्ञानी विश्वकर्मा, सहसचिव श्री केपी विश्वकर्मा, सचिव श्री अनिल विश्वकर्मा, ट्रस्टी श्री नन्दलाल विश्वकर्मा के साथ मुंबई, नाशिक तथा जौनपुर के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने मैराथन को सुचारु रूफ से सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। संस्था सभी का ह्रदय से आभार व्यक्ति करती है और इसी तरह दिन-प्रतिदिन रेड ब्रिगेड की प्रगति की कामना करती है।
Event Details
- Address : Juhu Beach, Andheri (W), Mumbai, Maharashtra
- Email : svctrust.india@gmail.com
- Time : 5:00 AM to 10:00 AM
- Date : 07-Jan-2018
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India