Events
Sadbhavna Abhiyan Rally Jaunpur 2017
१७ सितम्बर २०१७, प्रभु विश्वकर्मा पुजन पर्व के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा आयोजित "विश्वकर्मा जन जागृति अभियान" के तहत "सदभावना मिलन अभियान रैली" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाज को शिक्षा के प्रति और अपने अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया. इस सदभावना मिलन अभियान रैली को मड़ियाहूं तहसील गेट से शुरुवात करके, मडियाहू विश्वकर्मा मंदिर होते हुए, बंधवा विश्वकर्मा मंदिर के रास्ते मछलीशहर के पुरे कस्बे तक चलाया गया. इस प्रकार का कार्यक्रम जनपद जौनपुर के इतिहास में पहली बार हुआ, जो की काफी प्रशंसनीय रहा. मडियाहू, जलालपुर, रामपुर औरा बरसठी मियाचक बंधवा विश्वकर्मा मंदिर होते हुए मछलीशहर कस्बे व् उक्त रास्ते में पड़ने वाले उन तमाम विश्वकर्मा परिवार व् विश्वकर्मा मंदिरो व प्रतिष्ठानों पर रेड ब्रिगेड अपनी उपस्थिति सैकड़ो लोगों के बिच में दर्ज करायी, जिसे देखर सारे लोग बहुत प्रसन्न हुए और प्रशंशा करते यह भी कहा की मेरी जिंदगी का यह इस तरह का प्रथम पूजा है, जिसमे विश्वकर्मा समाज के किसी संगठन ने इतनी अधिक संख्या में किसी के यहाँ विश्वकर्मा पूजा में सम्मलित हुआ हो. सदभावना मिलन अभियान रैली ने ८ घंटो तक लगातार चलते हुए 60 किलो मीटर से ज्यादा दुरी तय की. उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व जौनपुर रेड ब्रिगेड के अध्यक्ष् राजेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया जिसका भरपूर सहयोग रेड ब्रिगेड के साथियो ने दिया. कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा, राम आशीष विश्वकर्मा, फूलचंद्र विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, ऋतुकांत विश्वकर्मा, आशीष रामपुर, मनोज विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, सहित रेड ब्रिगेड जौनपुर के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे. संस्था सभी सहयोगी साथियो का बहुत बहुत आभार प्रकट करती है.
Event Details
- Address : Machhali Sahar, Jaunpur, Uttar Pradesh
- Email : svctrust.jaunpur@gmail.com
- Time : 9:00 AM to 4:00 PM
- Date : 17-Sep-2017
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India